पाठ 3 रीड की हड्डी
जगदीश चंद्र माथुर
प्रश्न अभ्यास
प्रश्न 1- रामस्वरूप और गोपाल प्रसाद बात-बात पर 'एक हमारा जमाना था' कहकर अपने समय की तुलना वर्तमान समय से करते हैं। इस प्रकार की तुलना करना कहां तक तर्कसंगत है?
उत्तर- रामस्वरूप और गोपाल प्रसाद बात-बात पर 'एक हमारा जमाना था' कहकर अपने समय की तुलना वर्तमान समय से करते हैं जो स्वभाविक है। अपना बीता हुआ
BUY Class 9 Hindi A
--------------------------------------पाठय पुस्तक -क्षितिज (Class 9 Hindi)
पाठ 2 - ल्हासा की ओर --------------------------------------
प्रश्न 2- रामस्वरूप का अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलवाना और विवाह के लिए छुपाना, यह विरोधाभास उनकी किस विवशता को जागरण करता है?
उत्तर- रामस्वरूप का अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलवाना और विवाह के लिए छिपाना, यह विरोधाभास उनकी बेटी के प्रति जिम्मेदारी और एक अच्छे घर में बेटी का रिश्ता हो सोचना एक पिता की मजबूरी की विवशता को उजागर करता है।
उत्तर- अपनी बेटी का रिश्ता तय करने के लिए रामस्वरूप उमा से जिस प्रकार के व्यवहार की अपेक्षा कर रहे हैं, वह उचित नहीं है क्योंकि एक तरफ अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलाकर समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं दूसरी तरफ उसकी शिक्षा छिपाकर उसे लड़के वालों के सामने चुप रहने को कहते हैं इस प्रकार वह शिक्षित होते हुए अशिक्षित लोगों की तरह व्यवहार करते हैं । जो सही नहीं है।
पाठय पुस्तक - कृतिका
प्रश्न 4- गोपाल प्रसाद विवाह को 'बिजनेस' मानते हैं और रामस्वरूप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा छुपाते हैं। क्या आप मानते हैं कि दोनों ही समान रूप से अपराधी हैं ? अपने विचार लिखें ।
उत्तर- गोपाल प्रसाद विवाह को 'बिजनेस' मानते हैं वह उमा से बहुत सारे प्रश्न करके जानना चाहते हैं कि वह सारे कामों में निपुण है या नहीं जबकि विवाह के रिश्ते में लड़का-लड़की दोनों पक्ष बराबर होते हैं, जो उन्होंने किया वह गलत है और रामस्वरूप अपने बेटी की उच्च शिक्षा छुपाते हैं अपनी बेटी को चुप रहने को कहते हैं इसलिए दोनों ही समान रूप से अपराधी हैं।
प्रश्न 5- "आपके लाडले बेटे की रीढ़ की हड्डी भी है या नहीं" उमा इस कथन के माध्यम से शंकर की किन कमियों की ओर संकेत करना चाहती है?
उत्तर- 'आपके लाडले बेटे की रीढ़ की हड्डी भी है या नहीं' उमा इस कथन के माध्यम से शंकर का लड़कियों के हॉस्टल के आसपास घूमना और बेइज्जत होकर भगा देने पर उसके चरित्र के बारे में बताती है और रीढ़ की हड्डी के कारण एक साल लंबे समय तक बीमार था, जिससे वह सीधा खड़ा नहीं हो पाता था इसलिए उसके झुक कर चलने की कमियों की ओर संकेत करती है।
प्रश्न 6- शंकर जैसे लड़के या उमा जैसी लड़की - समाज को कैसे व्यक्तित्व की जरूरत है? तर्क सहित उत्तर दीजिए।
उत्तर- समाज को उमा जैसे व्यक्तित्व की जरूरत है। वह एक शिक्षित लड़की है और समझदार भी है। उसे पता है उसने उच्च शिक्षा लेकर कोई पाप नहीं किया है। वह अपने पिताजी के कहने पर भी चुप नहीं रहती है। वह जानती थी अपनी शिक्षा छुपाना सही नहीं है। लड़का-लड़की दोनों को ही समान अधिकार है उसी तरह विवाह में भी दोनों की सहमति समान रूप से जरूरी है। वह अपने अधिकार के लिए आगे बढ़ कर बोलती है।
प्रश्न 7- "रीढ़ की हड्डी" शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए।
उत्तर- रीढ़ की हड्डी शीर्षक की सार्थकता - जिस प्रकार सीधा खड़ा होने के लिए रीढ़ की हड्डी जरूरी है। उसी प्रकार समाज में मनुष्य के अस्तित्व के लिए शिक्षा जरूरी है। आज हमारा समाज बहुत आगे बढ़ चुका है पर लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए आगे नहीं बढ़ता है। आज भी यही सोचता है कि मैट्रिक पढ़ाकर लड़की की शादी कर दी जाए। जबकि शिक्षा पर दोनों का समान अधिकार है। रीढ़ की हड्डी शीर्षक पाठ द्वारा लेखक समाज को लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
प्रश्न 8- कथावस्तु के आधार पर आप किसे एकांकी का मुख्य पात्र मानते हैं और क्यों?
उत्तर- कथावस्तु के आधार पर उमा एकांकी की मुख्य पात्र है क्योंकि सब पात्र उमा से जुड़े हुए हैं। कथावस्तु भी उमा के जीवन से आधारित है। उमा एक शिक्षित लड़की है जो अपने जीवन का फैसला समझदारी से लेती है और लड़के वालों के सामने अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से रखती है। मुख्य पात्र की सारी विशेषताएं उमा में दिखाई देती है।
प्रश्नों 9- एकांकी के आधार पर रामस्वरूप और गोपाल प्रसाद की चारित्रिक विशेषताएं बताइए ।
उत्तर- एकांकी के आधार पर रामस्वरूप और गोपाल प्रसाद की चारित्रिक विशेषताएं-
रामस्वरूप- रामस्वरूप एक शिक्षित और संपन्न व्यक्ति हैं। बेटी की जिम्मेदारी के साथ-साथ उन्हें बेटी की शादी की चिंता भी है इसलिए वे अपनी बेटी की उच्च शिक्षा की बात छुपाते हैं। जिसमें एक पिता की मजबूरी का चित्रण किया गया है।
गोपाल प्रसाद- गोपाल प्रसाद एक चालाक व्यक्ति के रूप में चित्रित हुए हैं। वह अपने बेटे की कमियों को नजर अंदाज करते हैं और बहु सुंदर, सभी गुणों से संपन्न, कम पढ़ी लिखी चाहते हैं। जो उनकी रूढ़ीवादी मानसिकता को प्रकट करता है।
प्रश्न 10- इस एकांकी का क्या उद्देश्य है ? लिखिए।
उत्तर- इस एकांकी का उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान कराना तथा उन्हें अपने विचारों एवं अधिकारों के लिए स्वतंत्र रूप से तैयार करना है और लोगों की रूढ़िवादी विचारों की मानसिकता को खत्म करना है।
प्रश्न 11- समाज में महिलाओं को उचित गरिमा दिलाने हेतु आप कौन-कौन से प्रयास कर सकते हैं?
उत्तर-समाज में महिलाओं को उचित गरिमा के लिए प्रयास-
1- लड़कियों को शिक्षित कराना चाहिए।
2- लड़का-लड़की को एक समान समझना चाहिए और समान अधिकार देना चाहिए।
3- लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए।
4- लड़कियों को अपने जीवन का उद्देश्य चुने के अवसर देने चाहिए।
No comments:
Post a Comment