class 9 hindi kavya khand chapter 5 - ग्राम श्री - Arvindzeclass - NCERT Solutions

Post Top Ad

Sunday, June 29, 2025

class 9 hindi kavya khand chapter 5 - ग्राम श्री

 Class 9 Hindi NCERT Solutions

पाठय पुस्तक -क्षितिज 

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Notes, Class 9 Hindi Kshitij Syllabus, Class 9 Hindi Kshitij Book


ग्राम श्री
सुमित्रानंदन पंत

प्रश्न अभ्यास

प्रश्न 1 - कवि ने गांव को 'हरता जन मन' क्यों कहा है?

उत्तर - कवि ने गांव को हरता जन मन इसलिए कहा है गांव के खेतों की लहलहाती फैसले, फल, फूल से लदे पेड़ - पौधे और गांव में हरियाली का यह सौंदर्य बहुत ही मनोहारी लगता है। यह हरियाली गांव के सौंदर्य को और अधिक बढ़ा देती है जो लोगों के तन - मन को अपनी ओर आकर्षित करती है।


प्रश्न 2 - कविता में किस मौसम के सौंदर्य का वर्णन है ?

उत्तर - कविता में शरद ऋतु के सौंदर्य का वर्णन किया गया है।


--------------------------------------

पाठय पुस्तक -क्षितिज (Class 9 Hindi)

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij

गद्य  - खंड


पाठ 1 - दो बैलो की कथा 
पाठ 2 - ल्हासा की ओर 

--------------------------------------


प्रश्न 3 - गांव को 'मरकत डिब्बे सा खुला' क्यों कहा गया है?

उत्तर - गांव के चारों तरफ की हरियाली फल, फूलों से भरे हुए पेड़ों की डालियां, गंगा तट की चमकती रेत जब इन सभी पर सर्दी की चमकती धूप पड़ती है तो यह पूरा गांव पन्ना रत्न की भांति 'मरकत डिब्बे सा खुला' लगता है।



प्रश्न 4 - अरहर और सनई के खेत कवि को कैसे दिखाई देते हैं ?

उत्तर - कवि को अरहर सनई के खेत औरत के कमर में बांधने वाली करधनी सोने के समान सुंदर लगती है।



प्रश्न 5 - भाव स्पष्ट कीजिए -

(क ) बालू के सांपों से अंकित

गंगा की सतरंगी रेती 

उत्तर - प्रस्तुत पंक्ति में कवि कहते हैं कि गंगा तट की रेत बालू मिट्टी की तरह चमकदार और सांपों की तरह सतरंगी प्रतीत हो रही है।

(ख ) हसमुख हरियाली हिम - आतप

सुख से अलसाए - से सोए

उत्तर - कवि कहते हैं कि सर्दी की धूप में खेतों की हरियाली हंसते हुए मुख के समान हंसमुख लग रही है। खुशी और सुख के आलस में आकर सो गए हैं।



प्रश्न 6 - निम्न पंक्तियों में कौन - सा अलंकार है?

तीनक़ो के हरे-हरे तन पर
हिल हरित रुधिर है रहा झलक

उत्तर - प्रस्तुत पंक्तियों में मानवीय अलंकार है।





--------------------------------------

पाठय पुस्तक - कृतिका 

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika
 
--------------------------------------


प्रश्न 7 - इस कविता में जिस गांव का चित्रण हुआ है वह भारत के किस भू - भाग पर स्थित है ?

उत्तर - इस कविता में जिस गांव का चित्रण हुआ है वह भारत के गंगा तट पर स्थित है।


रचनाऔर अभिव्यक्ति

प्रश्न 8 - भाव और भाषा की दृष्टि से आपको यह कविता कैसी लगी उसका वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

उत्तर - गांव के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन बहुत ही सुंदर और आकर्षित कर देने वाला हैगांव के चारों तरफ फैली यह हरियाली सभी के मन को आनंदित कर देती हैखेतों में दूर तक फैली फैसले, फल - फूल से लदी डालियां और सर्दियों की चमकती धूप जो गांव के सौंदर्य को और अधिक बढ़ा देती है जिससे पूरा गांव पन्ना रत्न के समान लगता है यहां कवि ने प्राकृतिक सौंदर्य और भावों का सजीव वर्णन किया है तथा सरल भाषा का प्रयोग किया है 



प्रश्न 9 - आप जहां रहते हैं उस इलाके के किसी मौसम विशेष के सौंदर्य को कविता या गद्य में वर्णित कीजिए।

उत्तर - जिस स्थान पर मैं रहती हूं उस स्थान पर बरसात का मौसम सबसे अच्छा है वैसे तो गर्मी और सर्दी का मौसम भी बहुत अच्छा होता है पर बरसात का मौसम यहां पर विशेष है क्योंकि चारों तरफ हरियाली होती है फूलों और फलों से पेड़ पौधे भरे होते है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं और फलों में आडू, नाशपाती, खुमानी, पूलम, आम, लीची आदि सब्जियों में शिमला मिर्च, हरी मिर्च, तुरई, लौकी, कद्दू, ककड़ी, मूली इत्यादि देखने को मिलता है इसलिए किसानों में एक अलग उमंग होती है और हर्षो उल्लास के लिए यहां पर हरियाली का मेला भी लगता है जिसमें लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं इसलिए बरसात का मौसम यहां पर सबसे अच्छा लगता है।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad