class 9 hindi kavya khand chapter 4 - कैदी और कोकिला - Arvindzeclass - NCERT Solutions

Post Top Ad

Friday, March 1, 2024

class 9 hindi kavya khand chapter 4 - कैदी और कोकिला


कैदी और कोकिला

माखनलाल चतुर्वेदी


प्रश्न अभ्यास
प्रश्न 1 - कोयल की कूक सुनकर कवि की क्या प्रतिक्रिया थी?
उत्तर - कोयल की कूक सुनकर कवि की प्रतिक्रिया थी कि कोयल पूरे देश का संदेश लेकर आई है और स्वतंत्रता सेनानियों का मनोबल बढ़ाने आई है। इसलिए कोयल स्वतंत्रता सेनानियों पर हो रहे अत्याचारों को देखकर चीख उठती है।

प्रश्न 2 - कवि ने कोकिल के बोलने के किन कारणो की संभावना बताई है?
उत्तर - कवि ने
कोकिल के बोलने के निम्नलिखित कारणो की संभावना बताइए है -
1 - कोयल उनके लिए कोई संदेशा लेकर आई है।
2 - वह बताने आई है देश प्रेम की जो आग कवि के अंदर लगी है वही आज भारतीय सेनानियों के    अंदर भी है।
3 - कोयल सभी सेनानियों का मनोबल बढ़ाने आई थी।
4 - भारतीय सेनानियों का दुख कम करने आई थी।

--------------------------------------
--------------------------------------

प्रश्न 3 - किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है और क्यों?
उत्तर - ब्रिटिश शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है क्योंकि ब्रिटिश शासन ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों पर बहुत अत्याचार किए। उन्हें पेट भर खाना भी नहीं दिया जाता था। इस तरह यातनाएं देकर उन्हें तड़पाया जाता था।

प्रश्न 4 - कविता के आधार पर पराधीन भारत की जेलों में दी जाने वाली यंत्रणाओं का वर्णन कीजिए।
उत्तर - कविता के आधार पर पराधीन भारत की जेल में दी जाने वाली
यंत्रणाओं का वर्णन इस प्रकार है -
1 - कैदियों को ऊंची - ऊंची दीवारों वाली अंधेरी जेलों में रखा जाता था।
2 -  उन्हें भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता था।
3 -
कैदियों को बहुत तड़पाया जाता था।
4 - दिन - रात उनके चारों तरफ कड़ा पहरा होता था।

--------------------------------------

पाठय पुस्तक - कृतिका 

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika
 --------------------------------------

प्रश्न 5 - भाव स्पष्ट कीजिए।
(क) मृदुल वैभव की रखवाली - सी कोकिल बोलो तो!

उत्तर - प्रस्तुत पंक्ति में कोयल के मधुर स्वभाव को बताया गया है पर वह अपने स्वभाव के विपरीत दुख में क्रोधित होकर चीखने लगती है तब
कवि उसके दुख का कारण पूछता है।

(ख) हूँ मोट खींचता लगा पेट पर जूआ, खाली करता हूं ब्रिटिश अकड़ का कुआं।
उत्तर - कवि ने ब्रिटिश शासन के असहनी दुर्व्यवहार और अत्याचारों को सहकार अपनी हिम्मत और अकड़ इस प्रकार बाँध रखी है कि ब्रिटिश शासन उनकी हिम्मत देखकर भयभीत होने लगा है। उनकी यह हिम्मत आक्रोश में बदलकर कहीं उन्हें नष्ट न कर दें।

प्रश्न 6 - अर्धरात्रि में कोयल की चीख से कवि को क्या अंदेशा है ?
उत्तर - अर्धरात्रि में कोयल की चीख से कवि को अंदेशा होता है कि स्वतंत्रता की जो आग कवि के अंदर लगी है वही आज भारतीय सेनानियों के अंदर और पूरे देश में जंगल की आग की भांति फैली है जिसे देखकर कोयल कैदियों को बताने और उनकी हिम्मत बढ़ाने आई है।

प्रश्न 7 - कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों हो रही है ?
उत्तर - कवि को कोयल से इसलिए
ईर्ष्या हो रही थी क्योंकि कोयल हरी डाली पर बैठती है। पूरे संसार का भ्रमण करती है और उसके गीतों की प्रशंसा भी की जाती है जबकि कवि को जेल की काल कोठरी नसीब है। इस काल कोठरी में उसका दस फीट ही चलना है और उसका रोना भी गुनाह के समान है। इस तरह कवि अपनी तुलना कोयल से करके दुखी होता है।

प्रश्न 8 - कवि के स्मृति - पटल पर कोयल के गीतों की कौन सी मधुर स्मृतियां अंकित है, जिन्हें वह अब नष्ट करने पर तुली है?
उत्तर - कवि के स्मृति पटल पर कोयल के मधुर गीतों की स्मृति अंकित है जिन्हें सुनकर सभी लोग उसकी प्रशंसा करते थे पर अब उसकी चीट भरी पुकार उन स्मृतियों को नष्ट करने पर तुली है।

प्रश्न 9 - हथकड़ियो को गहना क्यों कहा गया है
उत्तर - कवि का देश के प्रति प्रेम और समर्पण भाव होने के कारण उन्हें जेल की हथकड़ियां भी गहने के समान लगती है।

प्रश्न 10 - 'काली तू  ... ऐ आली !' इन पंक्तियों में
'काली' शब्द की आवृत्ति से उत्पन्न चमत्कार का विवेचन कीजिए।
उत्तर -
'काली तू  ... ऐ आली !' इन पंक्तियों में 'काली' शब्द एक ही है पर उसकी बार-बार आवृत्ति होने से अर्थ में परिवर्तन हुआ है। यह ब्रिटिश शासन के अत्याचारों और यातनाओं का काला चिट्ठा खोल रहा है।

प्रश्न 11 - काव्य - सौंदर्य स्पष्ट कीजिए
(क) किस दावानल की ज्वालाएं हैं दीखी ?

उत्तर - प्रस्तुत पंक्ति में कोयल अपने चीख भरे स्वर से अपना दुख व्यक्त कर रही है। काव्य पंक्ति में प्रश्नात्मक शैली का प्रयोग किया गया है। भाषा का प्रयोग सरल और सहज हुआ है।

(ख) तेरे गीत कहावे वाह, रोना भी है मुझे गुनाह !
       देख विषमता तेरी - मेरी, बजा रही तिस पर रणभेरी !
उत्तर - प्रस्तुत पंक्ति में कवि ने अपनी विवशता बताते हुए कोयल और अपने जीवन की आपस में तुलना की है। उन्होंने शब्दों में छंद बद्धता का प्रयोग किया है और सरल भाषा का प्रयोग किया गया है

रचना और अभिव्यक्ति
प्रश्न 12 -
कवि जेल के आसपास अन्य पक्षियों का
चहकना भी सुनता होगा लेकिन उसने कोकिला की ही बात क्यों की है ?
उत्तर - कवि जेल के आसपास अन्य पक्षियों का चहकना भी सुनता होगा लेकिन उसने
कोयल की ही बात की है क्योंकि कोयल स्वतंत्रता सेनानियों के दुख में उतनी ही दुखी थी जितना की कवि दुखी थे। इसलिए मधुर बोलने वाली कोयल उनके दुख में चीख उठती है।

प्रश्न 13 - आपके विचार से स्वतंत्रता सेनानियों और अपराधियों के साथ एक - सा व्यवहार क्यों किया जाता होगा ?
उत्तर - स्वतंत्रता सेनानियों और अपराधियों के साथ
एक - सा व्यवहार इसलिए किया जाता होगा क्योंकि ब्रिटिश शासन की दृष्टि में भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का उनके विरुद्ध जाना उनकी दृष्टि में अपराध ही था।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad